
अर्जुन फ्लाइट से उतरते ही जैसे ही अपना फ़ोन ऑन करता है, सबसे पहले माँ को कॉल करता है—आवाज़ में वही सुकून, वही अपनापन। “मैं पहुँच गया, माँ।”
कॉल कटते ही वह एअरपोर्ट से बाहर निकला ही था कि फ़ोन फिर बज उठता है। स्क्रीन पर नाम देखकर वह पलभर को ठिठक जाता है—प्रियंका।
अर्जुन कॉल उठाता है, “हेलो…”
उधर से बिना किसी भूमिका के प्रियंका की चिंता भरी आवाज़ आती है, “एयरपोर्ट से बाहर आ गए ना?”
अर्जुन हल्के से मुस्कुरा देता है, “हाँ, आ गया।”
“ठीक है… इंस्टिट्यूट पहुँचकर मैसेज ज़रूर कर देना।”
अर्जुन एक पल को सोचता है कि वह अचानक इतनी केयर क्यों कर रही है, लेकिन फिर कोई ध्यान नहीं देता।




![Life Interrupted [With Audio Narration]](https://sk0.blr1.cdn.digitaloceanspaces.com/sites/66972/posts/1411213/IMG20251213123835.png)
Write a comment ...